-चुनाव ड्यूटी पर सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत

- चोलापुर के खरदहां प्राथमिक विद्यालय पर बने मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही सीने में दर्द के साथ बिगड़ी तबीयत

20 मिनट बाद बिगड़ी तबीयत

राजेन्द्र जायसवाल पार्टी संख्या 1675 के तहत दोपहर लगभग तीन बजकर दस मिनट पर बूथ स्थल पर पहुंचे थे। बीस मिनट बाद राजेन्द्र को घबराहट व सीने में तेज दर्द होने लगा। कुछ ही देर बाद वे मूर्छित होकर गिर पड़े। बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी व पुलिस ने एसओ चोलापुर को सूचना दी। एसओ रमेश यादव ने 108 नंबर को सूचित करते हुये मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें चोलापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चल पायेगा।

 

31 मार्च को होने वाले थे रिटायर्ड

सहायक पीठासीन अधिकारी की मौत की सूचना मिलते ही सीडीओ पुलकित खरे चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। मृतक प्राईमरी पाठशाला चिरईगांव में शिक्षक पद पर तैनात थे और पाण्डेयपुर स्थित प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में रहते थे। आगामी 31 मार्च 2017 को वे रिटायर होने वाले थे। मृतक के तीन लड़के अमलेश, अखिलेश, अभिषेक के अलावा एक बेटी भी है। असमय हुई मौत पर प्रशासन की ओर से मृतक परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।