शुरू में ही खराब हुई ईवीएम

पोलिंग की शुरुआत होते ही तीन विधानसभाओं के कुछ बूथ्स पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। इसमें सबसे पहले खजनी विधानसभा से कंट्रोल रूम में फोन आया कि ईवीएम वर्क नहीं कर रही है। जिसके बाद संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल इसे बदलवाने के निर्देश दिए गए। वहीं आठ बजते-बजते जंगल नकहा पर बने पोलिंग बूथ पर लगी एक ईवीएम खराब हो गई। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना डीएम संध्या तिवारी को दी, जिसके बाद डीएम ने मशीन को तत्काल ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं सहजनवां के पाली ब्लाक में रिठुआखोर की ईवीएम भी खराब हो गई थी, जिसे तत्काल ठीक करा लिया गया।

बूथ्स के निरीक्षण पर निकले डीएम, एसएसपी

पोलिंग की शुरुआत के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी संध्या तिवारी और एसएसपी रामलाल वर्मा बूथ्स के इंस्पेक्शन पर निकल पड़े। सबसे पहले वह 322 शहर विधानसभा के मॉडल बूथ्स सेंट एंड्रयूज पर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में कोई मोबाइल लेकर अंदर न दाखिल हो। इसके बाद वह जुबिली इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां सुरक्षा बलों ने पोलिंग एजेंट्स को बाहर कर दिया था। डीएम और एसएसपी से पोलिंग एजेंट्स ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें रूम के बाहर रहने की परमिशन दिलाई।