utkarsh.srivastava@inext.co.in

GORAKHPUR: खजनी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बूथ पर पूरे दिन वोटिंग का सिलसिला काफी धीमे चला। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मतदान स्थलों पर वोटर्स से कहीं अधिक फोर्स देखने को मिली। इसके साथ ही वोटिंग के लिए भी लगभग सभी बूथों पर कैमरे लगाए गए थे। मतदान कर्मियों को इस बात की उम्मीद थी कि शाम में वोटिंग परसेंटेज अधिक होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां अधिकांश वोट सुबह के समय ही डाले जा चुके थे। इसके बाद पूरे दिन इक्का-दुक्का लोग आते रहे और मतदान करते रहे।

इस बार के चुनाव में खजनी विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर एक सबसे बड़ी खास बात यह देखने को मिली कि मतदान कर्मी व फोर्स बैठकर वोटर्स का इंतजार करते रहे। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कुछ मतदान कर्मियों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने जब भी चुनाव में ड्यूटी की वोटिंग के लिए लंबी लाइन देखने को मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं रहा।