आगरा। सिटी में शनिवार को मतदान के दौरान आयोग के निर्देशों का खुलकर मखौल उड़ाया गया। मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थम जाने के बावजूद पोलिंग सेंटर से चंद कदम दूरी पर सपा प्रत्याशी की होर्डिग लगी रही।

प्रशासन ने भी नहीं उठाई जहमत

प्रचार थमते ही चुनाव प्रचार में लगे पोस्टर-बैनर उतार लिए गए थे। लेकिन उत्तर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को न तो नियमों के पालन की चिंता सताई, न ही प्रशासन ने अपना काम करने की जहमत उठाई। अतुल गर्ग का पोलिंग बूथ से महज 10 कदम की दूरी पर होर्डिग लगा हुआ था, जो चुनाव आयोग के नियमों का मखौल उड़ाता दिख रहा था। यह बैनर आरबीएस कॉलेज में बने पोलिंग बूथ के पास लगा था। इसे नौ फरवरी को शाम पांच बजे, जब चुनाव प्रचार थम चुका था, तब ही हट जाना चाहिए था। लेकिन वोटिंग वाले दिन तक भी होर्डिग नहीं हट सके।

200 मीटर के नियम का भी नहीं पालन

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियम-निर्देश के अनुसार प्रचार थमने के बाद पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी चुनाव सामग्री नहीं होनी चाहिए, लेकिन यहां चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाता यह बैनर सिर्फ 10 कदम की दूरी पर लगा है।