up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

यूपी के सबसे बड़े करोड़पति प्रत्याशी आगरा दक्षिण से कांग्रेस के नजीर अहमद को 14151 वोट ही मिले हैं और बीजेपी के योगेन्द्र उपाध्याय 50059 मतों के साथ सीट जीत चुके हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

यूपी की मुबारकपुर की सीट पर बसपा के करोड़पति प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली 67579 वोटों के साथ पहले नंबर पर जरूर हैं लेकिन सपा के अखिलेश यादव एक हजार वोटों के अंतर से अब भी उन्हें कांटे की टक्कर दे रहे हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

मथुरा की मांट सीट पर बीजेपी के सुपर रईस प्रत्याशी सतीश कुमार शर्मा 59871 वोट पाकर भी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं और उनका हारना लगभग तय है। इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के योगेश चौधरी और बीएसपी के श्याम सुंदर शर्मा की बीच गलाकाट टक्कर चल रही है।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

स्वार सीट से बसपा के करोड़पति कैंडीडेट नवाब काजिम अली खान को 42083 वोट भी हारने से बचा नहीं पा रहे हैं। इस सीट पर सपा के पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान एक लाख से ज्यादा मतों के साथ जीत दर्ज करा चुके हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से बसपा के रईस प्रत्याशी विनयशंकर तिवारी 78177 मतों के साथ पहले नंबर पर हैं तो जरूर लेकिन बीजेपी के राजेश त्रिपाठी सिर्फ 4 हजार मतों से पीछे हैं। यानि लास्ट मोमेंट पर कुछ भी उलटफेर हो सकता है।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

आगरा की बाह सीट से बीजेपी की शाही प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह 80567 वोटों के साथ लगभग जीत ही चुकी हैं। यहां बीएसपी के मधुसूदन शर्मा करीब 23 हजार मतों से हार चुके हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

इलाहाबाद साउथ सीट से बीजेपी के मिलिनेयर कैंडीडेट नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' 93011 वोटों के साथ जीत चुके हैं। यहां सेकेंड नंबर पर एसपी के परवेज एहमद 30 हजार वोटों से हार का मुंह देख रहे हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

कौशांबी की चायल सीट से करोड़पति निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा की जमानत जब्त होती दिख रही है। यहां बीजेपी के संजय कुमार ने 85 हजार से ज्यादा मत पाकर जीत दर्ज की है।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

बदायूं की सहसवां सीट से लड़ रहे राष्ट्रीय परिवर्तन दल के रईस प्रत्याशी उमलेश यादव 57522 मतों के साथ निश्चित हार की कगार पर हैं, जबकि यहां एसपी के ओमकार सिंह जीत के बहुत करीब हैं।


up election results 2017: वोटों की बाजी में ‘बीजेपी के करोड़पति’ जीते,बाकी हुए कंगाल,सबसे अमीर कैंडीडेट भी हुआ बेहाल

महाराजगंज की नौतनवां सीट पर करोड़पति प्रत्याशी बीएसपी के एजाज अहमद 26210 वोटों के साथ हार चुके हैं। यहां से बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी ने 79666 मत पाकर करोड़पति प्रत्याशी एजाज अहमद को जमकर हराया है।


National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk