LUCKNOW: केंद्रीय करों के संग्रह में वृद्धि यूपी सरकार का खजाना भी भरेगी और विकास कार्यो के लिए ज्यादा संसाधन मुहैया कराएगी। बजट में यूपी को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के जरिये पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल 13628.81 करोड़ रुपये ज्यादा मिलने का अनुमान है। हालांकि अंतरिम बजट में उप्र को 2018-19 की तुलना में 2019-20 में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के जरिये 14916.24 करोड़ रुपये ज्यादा मिलने का अनुमान जताया गया था। केंद्र सरकार के बजट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 में यूपी को कॉरपोरेशन टैक्स से 49,510.6 करोड़ रुपये, इंकम टैक्स से 37,848.01 करोड़ रुपये, सेंट्रल जीएसटी से 39,570.77 करोड़ रुपये, कस्टम शुल्क से 10,460.04 करोड़ रुपये और केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 7,924.1 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।