GORAKHPUR मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नीकल का चौथा दीक्षांत समारोह पूर्व निर्धारित तिथि 22 अगस्त को ही होगा। पिछले दिनों लखनऊ में आयोजित राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन के दौरान एमएमएमयूटी सहित अन्य विश्वविद्यालयों के 2019-20 में आयोजित दीक्षांत समारोहों की तिथियां निर्धारित कर दी गयी थीं। परन्तु हाल में राज्यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद दीक्षांत की तिथियों को लेकर संशय था। संभावना थी कि नए राज्यपाल के कार्यभार ग्रहण करने के बाद तिथियों में शायद बदलाव हो। परन्तु एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। श्रीनिवास सिंह ने बताया कि एमएमएमयूटी का चौथा दीक्षा समारोह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अगस्त को ही होगा। राज्यपाल सचिवालय से मिली सूचना के मुताबिक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 22 अगस्त को गोरखपुर आएंगी और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में दीक्षा समारोह की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह के दौरान वे सत्र 2018-19 में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए व पीचडी परीक्षाओं में उत्तीर्ण लगभग 1000 विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश और उपाधि देंगी। साथ ही अव्वल छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। एमएमएमयूटी के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रसिद्ध इंजीनियर एवं उद्यमी एनआर नारायणमूर्ति को मानद उपाधि भी दी जाएगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो। के जी उपाध्याय को दीक्षांत समारोह की तैयारियों की देखरेख के लिए समन्वयक बनाया गया है। समारोह के सफल संचालन के लिए विवि प्रशासन ने अलग अलग आचार्यो की देखरेख में विभिन्न समितियां गठित कर दी हैं।

ये बनीं समितियां

-प्रो। गोविंद पांडेय को आमंत्रण समिति का समन्वयक

-प्रो। एसके श्रीवास्तव को प्रकाशन समिति की जिम्मेदारी

-प्रो। एसपी सिंह को मंच व्यवस्था संबंधी समिति का समन्वयक

-प्रो। डी के द्विवेदी को उपाधि समिति का समन्वयक

-दीक्षांत वेशभूषा सम्बन्धी समिति का समन्वयन प्रो। के जी उपाध्याय

-पंडाल समिति के समन्वयक के रूप में प्रो। यूसी जायसवाल

-वाहन समिति का समन्वयक सुनील कुमार यादव

-स्वागत समिति के समन्वयक प्रो। एएन तिवारी होंगे।

-जलपान समिति की जिम्मेदारी प्रो। एस सी जायसवाल को दी गई है।

-फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी समिति के समन्वयक प्रो। राकेश कुमार

-मीडिया समिति की जिम्मेदारी डॉ। अभिजित मिश्र को दी गई है।

-गार्ड ऑफ ऑनर के लिए ले। के बी सहाय को जिम्मेदारी दी गई है।

-चिकित्सा समिति में चिकित्साधिकारियों डॉ। एके पांडेय और डॉ। रीना बंका को रखा गया है।