कानपुर। हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव की ट्रांसगंगा सिटी में बवाल के दौरान जमीन पर पड़े एक युवक का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर लापरवाही और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाये। वीडियो में कथित रूप से एक किसान 'मरणासन्न' पड़ा हुआ नजर आ रहा था।

उन्‍नाव पुलिस ने किया ट्वीट तो प्रियंका गांधी को करना पड़ा गया अपना ट्वीट डिलीट

अन्नदाता से निर्ममता
इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि अन्नदाताओं के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार करने पर सरकार और पुलिस प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। दरसल उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए ली गई जमीन के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसी को लेकर प्रियंका ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया और घटना का वीडियो शेयर किया था।



पुलिस ने साझा किया पूरा फुटेज
बाद में उन्नाव पुलिस ने उस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। पुलिस ने कहा कि वायरल हो रहा वीडियो अधूरा है और ये पूरी फुटेज है। इस वीडियो में जमीन पर अधमरा पड़ा आदमी बाद में उठ कर भागता हुआ नजर आया। उन्नाव के पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा के अनुसार उन्होंने उस शख्स का वीडियो शेयर किया है, पहले इसी के एक थोड़े हिस्से को वायरल किया गया था।सच्चाई यह थी कि वह अधमरे होने का नाटक कर रहा था। असल वीडियो सामने आने के बाद प्रियंका को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इस बारे में योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से कहा गया कि झूठ का कोई आधार नहीं होता।

National News inextlive from India News Desk