लखनऊ (पीटीआई)। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार को एक बार फिर घेरा है। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार का झूठ गांवों में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा कि उप्र के गांव-गांव तक कोरोना वायरस का फैलना बहुत चिंताजनक है। गांव-तहसील में जब बुखार की दवाइयों तक की भारी कमी-किल्लत है तो ऑक्सीजन, बेड या वैक्सीन की क्या उम्मीद की जाए। भाजपा सरकार का ये झूठ कि उप्र में कोरोना न के बराबर है। यह ग्रामीण इलाकों में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है।

29,192 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए गए

अखिलेश यादव ने कहा कि इधर कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश भारत की कोविड-19 टैली को तेजी से बढ़ाने वाले 10 राज्याें में से एक है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य में सोमवार को 29,192 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए गए। इस तरह से उत्तर प्रदेश में अब तक के संक्रमितों की संख्या 13,42,413 तक पहुंच गई है। वहीं 288 से ज्यादा लोगों की माैत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,447 पहुंच गया है।

गांवों में तेजी से परीक्षण करने के दिए निर्देश

सीएम योगी ने सोमवार को अधिकारियों को हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों के बाद गांवों में बढ़ते मामलों के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में 5 मई से बड़े पैमाने पर कोविड-19 परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,57,229 नए मामले आने के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। वहीं 3,449 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk