लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले सिपाही प्रशांत शर्मा के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। सिपाही प्रशांत शर्मा राज्य में मुजफ्फरनगर जिले के खानजापुर गांव के निवासी थे। राज्य सरकार ने उनके नाम पर मुजफ्फरनगर में एक सड़क का नाम भी तय किया है।

तीन आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को एक मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के ज़दुरा क्षेत्र में आतंकवादियों के छुपे होेने की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में सुरक्षा बलों ने रात के दौरान पूरे इलाके को घेरकार तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलोंं की एक टीम पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के बदले में तीन आतंकवादी मारे गए।इसके अलावा मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य तमाम सामग्री बरामद की गई।

National News inextlive from India News Desk