गौतमबुद्धनगर (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अलर्ट मोड में है। योगी सरकार ने रविवार को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए और अधिकारियों को कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारियों, शीर्ष पुलिस अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लिखे पत्र में, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने रविवार को निर्देश दिया कि यदि कोई भी कोविड ​​-19 रोगी शहरी क्षेत्रों में पाया जाता है, तो उस क्षेत्र को एक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। एक मरीज मिलने पर 20 घरों का इलाका सील होगा। वहीं एक से अधिक मरीज पाए जाने पर 60 घरों का इलाका सील कर दिया जाएगा। लोगों का अवागमन रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही 14 दिनों तक एक भी मामला न मिलने पर ही कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा।

पूरी बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा
वहीं मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट के लिए अलग-अलग दिशानिर्देश तैयार किए गए हैं। कोरोना वायरस का एक मरीज मिलने पर अपार्टमेंट के एक फ्लोर को सील कर दिया जाएगा। वहीं एक से ज्यादा मरीज मिलने अपार्टमेंट की पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। गौतमबुद्धनगर जिला मजिस्ट्रेट, सुहास एलवाई ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के एक फ्लोर पर कोराेना का एक केस मिलने पर पूरे फ्लोर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। वहीं एक से ज्यादा फ्लोर पर कोविड केस मिले तो पूरी बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा।

कोरोना वायरस मामलों में फिर से उछाल दिख रहा
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। वहीं भारत में हर दिन दर्ज होने वाले नए कोरोना वायरस मामलों ने सोमवार को अब तक के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये केस पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक का हाईएस्ट सिंगल डे-स्पाइक है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 1,25,89,067 हो गई है। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस से हुईं 478 नई माैतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई है।

National News inextlive from India News Desk