लखीमपुर खीरी (एएनआई)। लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी और राज्य मंत्री (MoS) अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को लेकर उनके एक रिश्तेदार ने एक बड़ा बयान दिया है। यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, आशीष मिश्रा के रिश्तेदार अभिजात मिश्रा ने उसके नेपाल भाग जाने की अटकलों का खंडन किया करते हुए कहा, "वह कहीं पर भागकर नहीं जाएगा और विशेष जांच दल (एसआईटी) का सामना करेगा। मैं यह नहीं कह सकता कि वह पुलिस के सामने कब पेश होगा, लेकिन पेश जरूर होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी में अजय कुमार मिश्रा के आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर घटना के सिलसिले में उनके बेटे आशीष मिश्रा को आज पेश होने को कहा है।

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान लवकुश और आशीष पांडे के रूप में हुई है। इसके साथ ही आशीष मिश्रा को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह फरार हैं। कुछ लोगों का अनुमान है कि वह नेपाल भाग गया है। बतादें कि बीती 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आशीष की लगातार तलाश की जा रही है। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी कार दौड़ा दी थी।

National News inextlive from India News Desk