सीतापुर (एएनआई)। लखीमपुर खीरी मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरगांव थाने के एसएचओ बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा, देवेंद्र हुड्डा और अजय कुमार लल्लू समेत 11 के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 107/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें कल उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लखीमपुर खीरी में पीड़ितों से बात करने जा रही थी। इससे पहले दिन में, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया था कि उन्हें पिछले 28 घंटों से बिना किसी आदेश या प्राथमिकी के हिरासत में लिया गया है। रविवार को लखीमपुर खीरी कांड में आठ लोगों की मौत हो गई।
चार किसानों की मौत का दावा
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को इस घटना के संबंध में एक बयान जारी कर चार किसानों की मौत का दावा किया था। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि चार किसानों में से एक की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अन्य कथित तौर पर उनके काफिले के वाहनों ने उन्हें कुचल दिया। इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा के आरोपों का खंडन करते हुए, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था। उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बदमाश विरोध कर रहे किसानों के साथ मिल गए और कार पर पथराव किया जिससे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' हुई।

National News inextlive from India News Desk