लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच 8 जून से देश में सभी शाॅपिंग माॅल खुल रहे हैं। हालांंकि इस दाैरान उत्तर प्रदेश में व्यापारी निकाय का एक बड़ा फैसला सामने आया है। व्यापारी निकाय के फैसले के अनुसार, लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल खुल जाएंगे लेकिन मॉल के अंदर सभी दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला व्यापारियों की सर्वसम्मति से लिया गया है। सभी व्यापारियों ने यहां आदर्श व्यास मंडल की बैठक में इस पर सहमति भी व्यक्त की। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया है।

काॅमन एरिया मेंटीनेंस फीस को छाेड़ दी जाए

इस संबंध में आदर्श व्यापर मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि व्यापारियों की मांग है कि लॉकडाउन के दौरान किराए और काॅमन एरिया मेंटीनेंस फीस को छाेड़ दिया जाए। इसके साथ ही उनकी यह भी मांग है कि आने वाले 12 महीनों के लिए किराया और मेंटीनेंस फीस दोनों पर सब्सिडी दें। उन्होंने कहा कि अगर मामला हल नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में भी यह प्राॅसेज जारी रहेगा। संजय गुप्ता ने कहा कि शॉपिंग मॉल के मालिकों ने दुकानदारों की मांग नहीं सुनी। इसलिए दुकानदारों को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

National News inextlive from India News Desk