आजमगढ़ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में एक चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने ससुराल वालों द्वारा मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं किए जाने पर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को बेचने का प्लान कर लिया। शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना मेहनगर पुलिस सर्कल के तहत ठुठिया गांव में हुई। यहां आरोपी पुनीत कथित तौर पर अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के लिए परेशान कर रहा था और अक्सर उसकी पिटाई करता था। महिला अपने माता-पिता के घर लौट गईं जो कोतवाली पुलिस के घेरे में आता है। इसके बाद पुनीत ने नाराजगी जताई और फिर अपने फोन नंबर के साथ अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया

इसके साथ ही लोगाें को पैसे देकर उससे बात करने और शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया। देखते ही देखते महिला के मोबाइल फोन पर अजीबोगरीब कॉल आने लगीं। इस पर उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई कि उसे आरोपी के रूप में नामित किया जाए। इसके बाद सोमवार को पुनीत को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। एसपी कार्यालय में पीआरओ संजय सिंह ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध का यह एक असामान्य मामला है और हम आरोपियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक और मामला दो दिन पहले जिले में हुआ था और उस मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

National News inextlive from India News Desk