lucknow@inext.co.in
LUCKNOW:उत्तर प्रदेश में होमगार्ड मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जल्द ही विभाग में 19 हजार भर्तियां होंगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद फाइल को वित्त विभाग भेजा गया है। होमगार्ड मुख्यालय में आयोजित 'कल्याण' कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने होमगार्डों के काम को सराहा। मंत्री राजभर व डीजी जीएल मीणा ने दिवंगत होमगाड्र्स के आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया।

पुरानी जेल रोड पर जाम लगा दिया

वहीं, बहाली की मांग को लेकर मंत्री और डीजी से मिलने पहुंचे करीब 50-60 होमगाड्र्स को जब अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया गया तो उन्होंने गेट के बाहर प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया। नाराज होमगाड्र्स ने पुरानी जेल रोड पर जाम लगा दिया। बवाल बढ़ता देख आलमबाग थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर होमगाड्र्स को समझा-बुझाकर शांत कराया।

UP100 की दूसरी वर्षगांठ : घरेलू हिंसा से पीड़ित प्रदेश की महिलाएं, शिकायतों में दूसरे नंबर पर

यूपी पुलिस को राहत, विवेचना के लिये बनेगा कोष

National News inextlive from India News Desk