प्रतापगढ़ सीओ मर्डर केस में यूपी गवर्नमेंट ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीओ की वाइफ से मिलने पहुंचे यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. सीओ जियाउल हक की वाइफ ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग की थी. इस केस में कैबिनेट मिनिस्टर और बाहुबली नेता राजा भैया ने रिजाइन कर दिया है. राजा भैया ने लखनऊ में यूपी के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रिजाइन किया.

अरेस्ट हो सकते हैं राजा भैया

यूपी गवर्नमेंट के कैबिनेट मिनिस्टर और बाहुबली राजा भैया कभी भी अरेस्ट हो सकते हैं. प्रतापगढ़ सीईओ हत्याकांड में पुलिस ने उनके अगेंस्ट केस रजिस्टर कर लिया है. राजा भैया पर मर्डर की साजिश का आरोप है. राजा भैया के अलावा 4 और लोगों पर मर्डर का केस रजिस्टर किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने राजा भैया के करीबी गुड्डू सिंह और राजीव को अरेस्ट भी कर लिया है.

सीओ की फैमिली ने लगाया आरोप

यूपी के प्रतापगढ़ में हुए कुंडा के सीईओ के मर्डर के मामले में कुंडा के विधायक और यूपी गवर्नमेंट में मिनिस्टर राजा भैया समेत कुल पांच लोगों के अगेंस्ट केस रजिस्टर हुआ है. सीओ जिया उल हक की फैमिली राजा भैया के अगेंस्ट केस रजिस्टर करने की मांग कर रही थी. सीओ की फैमिली मेम्बर्स का कहना है कि उनके मर्डर की साजिश राजा भैया ने ही रची है. लिहाजा परिजनों की मांग पर राजा भैया के अगेंस्ट केस रजिस्टर कर लिया गया. उन पर आईपीसी की धारा 120बी जबकि, चार अन्य लोगों के अगेंस्ट धारा 302 के तहत केस रजिस्टर हुआ है.

National News inextlive from India News Desk