गोरखपुर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार राजनीति से हटकर अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हैं। विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने मंगलवार रात एक होटल में दूसरी बार शादी कर ली। विधायक अमन मणि ने मध्य प्रदेश की ओशिन पांडे से शादी की। यह शादी बेहद निजी तरीके से पूरी हुई। इसमें विधायक की बहनें और अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। उनकी मां मधु मणि त्रिपाठी और पिता अमर मणि त्रिपाठी कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में जेल में हैं। दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

विधायक की पहली पत्नी की 2015 मे हुई थी माैत
अमन मणि त्रिपाठी की पहली शादी सारा सिंह संग हुई थी बाद में जुलाई 2015 में एक दुर्घटना में सारा सिंह की माैत हो गई थी। अमन मणि हत्या के आरोप में सीबीआई के मुकदमे का सामना कर रहे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वह इससे पहले लखनऊ में एक व्यवसायी के अपहरण के आरोप में भी गिरफ्तार किए गए थे। हाल ही में विधायक अमन मणि लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड की यात्रा को लेकर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मृतक पिता के लिए बद्रीनाथ में प्रार्थना करने का काम सौंपा गया था। हालांकि योगी सरकार ने इस पर एक खंडन जारी किया था।

National News inextlive from India News Desk