आधी रात को हुआ हादसा
बरेली से गोंडा जा रही एक बस में चालक,परिचालक, एक एक्सट्रा चालक सहित कुल 41 लोग बस में सवार थे। संडे रात 1:35 बजे बरेली लखनऊ हाइवे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने बस को बीच में टक्कर मारी। डीजल टैंक फटने से बस में तुरंत आग लग गई। बस का मेन और इमरजेंसी गेट लॉक हो गया, जिससे बस में फंसे 22 यात्री जिंदा जलकर मर गए। इस दर्दनाक दुर्घटना में 11 लोग गंभीर रुप से झुलस गए, जबकि 7 लोग सुरक्षित बच गए हैं।
यूपी: बरेली में ट्रक बस की भयानक टक्‍कर,बस में लगी आग से 22 लोग जलकर मरे,तस्‍वीरें जो दहला देंगी

 

रात को ही फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची तब तक बस जलकर खाक
बरेली में इनवर्टिस यूनिवर्सिटी केपास हुए बस हादसे में जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस संबंध में प्रभारी डीएम मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में मरने वाले यात्रियों की अभी शिनाख्त नहीं पा सकी है। शव बुरी तरह जल चुके हैं. मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए 0581-2473303, 2427043 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

 

डीएनए से होगी शवों की शिनाख्त
संडे देर रात को ट्रक की टक्कर के बाद गोंडा डिपो की बस में भीषण आग लग गयी, जिसमें 22 यात्री जिंदा जल गए. जबकि 15 लोग जख्मी हो गये. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी. प्रभारी डीएम ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. पहचान न होने पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।
यूपी: बरेली में ट्रक बस की भयानक टक्‍कर,बस में लगी आग से 22 लोग जलकर मरे,तस्‍वीरें जो दहला देंगी

 

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और सामान्य रूप से घायलों के 25-25 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को विशेष विमान से लखनऊ से बरेली मृतकों के परिजनों को सांत्वना और घायलों की कुशलक्षेम एवं इलाज की व्यवस्थाएं देखने भेजा।
यूपी: बरेली में ट्रक बस की भयानक टक्‍कर,बस में लगी आग से 22 लोग जलकर मरे,तस्‍वीरें जो दहला देंगी

कुछ भी नहीं बचा
मौके पर बस में यात्रियों का सामान तक जलकर खाक हो गया। मृतकों के शव बरेली के जिला अस्पताल और एडीएम कंपाउंड के सामने स्थित मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। घायल और झुलसे बस यात्रियों का बरेली जिला अस्पताल एवं सिद्धि-विनायक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

घायलों के नाम

1- श्री कृष्णा - लखनऊ रेफर गोंडा

2-  आकाश पुत्र- अरुण सिंह  गोंडा

3-  सोनू पुत्र- शिव नारायण  गोंडा

4-  विनोद पुत्र रामदयाल  गोंडा

5- श्री राम पुत्रृ रामनारायण  गोंडा

6 - रामस्वरूप पुत्र बड़े  बलरामपुर

7-  रोहित तिवारी पुत्र श्रवण तिवारी  बलरामपुर

8-  शंकर पुत्र-श्रीराम  गोंडा

9- पूजा पुत्री  शंकर  गोंडा

10- अख्तर अजीज फारूकी पुत्र- जलवा अली फारूकी - गोंडा

11- सोनू पुत्र- राम सिंह गोंडा

12- मीनू पत्नी - संग्राम सिंह  लखनऊ

13- जुम्मन शाह पुत्र गुलाम वारिस  रायबरेली

14- चंद्र शेखर शुक्ला पुत्र दुखहरण शुक्ला सिद्धार्थनगर

15- अमित शुक्ला पुत्र अरुण शुक्ला  सिद्धार्थनगर

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk