कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP Panchayat Election 2021 उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की। यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतदान चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे। इसमें पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा चरण 19 अप्रैल को, तीसरा चरण 26 अप्रैल को और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा।


प्रदेश में आचार संहिता लग गई
इसके अलावा 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायती चुनाव के ऐलान बाद राज्य में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा टलना तय माना जा रहा है।

जिलों का चरणवार विवरण। फोटो : साभार राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश

National News inextlive from India News Desk