लखनऊ (आईएएनएस)।  उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य में का्रइम को कंट्रोल करने और स्थितियों पर काबू पाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाती है। कई बार अपने इन नए पैतरों को लेकर चर्चा में भी आ जाती है। हाल ही में यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। करीब 16 सेंकेड का यह वीडियो अयोध्या फैसले से पहले फिरोजाबाद पुलिस लाइन में पुलिस की तैयारी का है।

डंडा पकड़कर उसको ही घोड़ा बना लिया

बीते 8 नवंबर को हुए माॅक डि्रल के वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस कर्मियों को भीड़ पर काबू पाने के लिए लिए घोड़े की सवारी करनी थी। इस दौरान जब उन्हें घोड़ा नहीं मिला तो पैर के बीच में डंडा पकड़कर उसको ही घोड़ा बना लिया और प्रैक्टिस शुरू की। वीडियो में डंडे पर बैठे पुलिस कर्मी घुड़सवारों की तरह दौड़ते नजर आ रहे हैं। सपा नेता विकास यादव ने यह वीडियो अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया है। ऐसे में यह वीडियो चर्चा में है।  

ऐसे में प्रतीकात्मक रूप से अभ्यास हुआ

वहीं इंस्पेक्टर राम इक्षा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर तैयारी की जा रही थी कि अगर माहाैल बिगड़ता है तो स्थिति पर कैसे काबू पाया जा सकता है। इस दाैरान हमारे पास घोड़े नहीं थे, ऐसे में प्रतीकात्मक रूप से अभ्यास हुआ। बता दें कि यूपी पुलिस का यह कोई पहला मामला नही है।  इसके पहले एनकाउंटर के दौरान पिस्टल में गोली फंस जाने के बाद मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालने को लेकर चर्चा में रह चुकी है।

National News inextlive from India News Desk