लखनऊ (आईएएनएस)। देश में काेरोना वायरस के मामलों में आई उछाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों में मेहमानों को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। 15 अक्टूबर को राज्य सरकार ने उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ शादियों में 200 मेहमानों को अनुमति दी थी लेकिन हाल के त्योहारी सीजन के बाद कोविड के मामलों में फिर से वृद्धि हुई है। इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात को सभी जिलाधिकारियों को शादियों में 100 मेहमानों के प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
यूपी-दिल्ली सीमा पर रैंडम टेस्टिंग शुरू
राज्य का गृह विभाग रविवार को इस संबंध में एक औपचारिक आदेश जारी करेगा। गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। राज्य सरकार ने पहले ही यूपी-दिल्ली सीमा पर रैंडम टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है क्योंकि दिल्ली ने कोविड मामलों में बड़े पैमाने पर वृद्धि की सूचना दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में 45,209 नए कोविड संक्रमण के केस सामने आए हैं। वहीं 501 नई मौतें हुई हैं। इस तरह से देश में अब तक इस महामारी की चपेट में 90,95,807 लोग आ चुके हैं। वहीं कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 1,33,227 लोगों की माैत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk