आगरा। यूपी रोडवेज इम्पलाइज यूनियन ने फोर्ट डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले छह दिनों से फोर्ट डिपो पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर एआरएम ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया, तो चक्का जाम करने का भी यूनियन फैसला ले सकती है।

जान लेवा हुआ हमला

यूनियन ने आरोप लगाया है कि संजीव शर्मा ने यूनियन के पदाधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव पर परिचालक गोपाल कश्यप से जान लेवा हमला कराया था, जिसके संबंध में थाना हरीपर्वत में रिपोर्ट दर्ज है। इस संबंध में एआरएम ने अपने पत्र के माध्यम से ये स्वीकार भी किया था कि वे अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

धरने की अध्यक्षता तारा सिंह ने की। धरना स्थल पर राजकुमार गौतम, चमन सिंह, केशव प्रसाद, चांद मोहम्मद, राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, अशोक त्यागी, कपिल पचौरी, जगन्नाथ सिंह, कालीचरण, भाव सिंह, हरिकेश पाठक, राकेश गौतम, अरुण यादव, रवीश कुमार, रविंद्र कुमार, गौरव शर्मा, राजीव भारद्वाज, बनै सिंह, धर्मेद्र शर्मा, राजेंद्र चर्तुवेदी आदि उपस्थित थे।