कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। UP School Closed : यूपीएसएसएससी सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी एग्‍जाम के रूप में प्रिलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) एग्‍जाम कराता है । इसके चलते ही उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों और कॉलेजों में आने वाले 28 अक्टूबर को हालीडे रहेगा क्‍योंकि यहां 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को यूपी पीईटी एग्‍जाम होने वाले हैं। हालीडे का डिसिजन शासन की तरफ से उन 35 जिलों के लिए लिया गया है जहां पीईटी एग्‍जाम होंगे। यूपी पीईटी एग्‍जाम दो शिफ्ट में होंगे । पहला एग्‍जाम 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरा एग्‍जाम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज किए जाएंगे।

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। कैंडीडेट एग्‍जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड जैसा कोई भी डाक्‍यूमेंट हो सकता है। इसके अलावा, एग्‍जाम में शामिल होने वाले कैंडीडेट एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। वहीं कैंडीडेट को यह भी एडवाइस दी जाती है कि वे किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। इसके लिए वेआधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें।

National News inextlive from India News Desk