लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 29 वर्षीय महिला के अपहरण से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। एक 29 वर्षीय महिला ने खुद का अपहरण कर परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। महिला की मां ने दावा किया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके माता-पिता से फिरौती मांगने के लिए उसे ब्लैकमेल किया था। रिपोर्ट के अनुसार महिला बुधवार को लापता हो गई थी और उसको गुरुवार को लखनऊ के आशियाना इलाके में पुलिस ने उसकी सहेली के घर से छुडाया। महिला की मां ने गुरुवार को पुलिस को बेटी के अपहरण की सूचना दी और लखनऊ पुलिस ने पीडिता की लोकेशन का कुछ ही घंटों में पता लगा लिया। डीसीपी सेंट्रल जोन अपरना रजत कौशिक ने बताया कि काउंसलर की मदद से वे घटना के बारे में तथ्यों का पता लगाने के लिए महिला से पूछताछ कर रहे हैं। महिला एक डेंटल क्लीनिक में काम करती है और उसके पिता का कपड़े का व्यापार है।

मांगी 10 लाख की फिरौती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बुधवार को अपने माता-पिता को फोन कर 18,000 रुपये उसके पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा था। जब वह घर नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने उसे उसके डेंटल क्लीनिक पर और बाद में उसके दोस्तों के घर पर पता किया। बाद में, उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया। जिसके बाद महिला के माता-पिता ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया। गुरुवार को उसके नंबर से एक फोन कॉल आया, जिसके बाद परिवार में दहशत फैल गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार- पीडिता ने अपने माता-पिता को फोन कर बताया कि 6-7 महिला व पुरुषों ने उसका अपहरण कर एक घर में बंदी बना लिया गया है। जिसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस से सम्पर्क किया और पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला को उसके परिचित के स्थान से छुडाया।

National News inextlive from India News Desk