GORAKHPUR: क्षेत्रीय सचिव एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र नाथ सिंह ने विधि-विधान के साथ नए कार्यालय में पूजा करने के बाद प्रवेश किया। क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में गोरखपुर, बस्ती व देवीपाटन मंडलों से जुड़े माध्यमिक शिक्षा के सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे। प्रदेश का यह पांचवा क्षेत्रीय कार्यालय है। नार्मल ग्राउंड में क्षेत्रीय कार्यालय के नए भवन में बुधवार दोपहर करीब एक बजे विधि-विधान के साथ पूजा शुरू हुई। क्षेत्रीय सचिव योगेंद्र नाथ सिंह ने पूजा की। पूजा के बाद उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय का निरीक्षण किया। नए कार्यालय में सात कमरे व दो हॉल बनाए गए हैं। इस भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 अक्टूबर 2017 को किया था। क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि इस कार्यालय में जरूरी सामान कल आ जाएंगे, अभी यहां करीब 16 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इस कार्यालय में वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के 40 प्रतिशत कर्मचारी आएंगे, इसके अलावा आठ नए पद सृजित होंगे। क्षेत्रीय कार्यालय में काम शुरू हो जाने के बाद तीनों मंडलों के विद्यालयों की मान्यता, कॉपियों के मूल्यांकन व परीक्षा संबंधी सारे काम यहीं से होंगे। इस कार्यालय से तीनों मंडलों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। अगले सत्र से यहां प्रमाण पत्रों का काम भी शुरू हो जाएगा। जल्द ही इस कार्यालय के निकट मुख्य प्रशासनिक कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। नए कार्यालय में प्रवेश के दौरान डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक सचिव आरपी सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरविंद पांडेय, फूलचंद यादव, विनोद पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।