- सिटी में 450 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए

- एक लाख से ज्यादा कन्ज्यूमर भी बढ़े

- बिजली चोरी पर नही लग पाया ठीक से अंकुश

LUCKNOW: राजधानी दशकों से बिजली कटौती से मुक्त है। रोस्टरिंग का झंझट नहीं। कागजों पर ख्ब् घंटे आती है लेकिन हकीकत कुछ और है। हर साल हर मौसम में बिजली रुलाती है और गर्मियों में समस्या मांग बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है। मगर जरूरत के मुताबिक सिस्टम अपग्रेड न हो सका।

फाल्ट में पिसते हैं कन्ज्यूमर

बिजली विभाग के कागजों में समस्या को फाल्ट कहा जाता है लेकिन कन्ज्यूमर इस फाल्ट के चक्कर में पिसता रहता है। लेसा हर साल नई योजनाएं बनाने का दावा करता है लेकिन समस्या नहीं सुधरती। हालांकि, पिछले एक साल में ब्भ्0 से ज्यादा ट्रांसफार्मर नए लगे और कई उपकेन्द्र भी बढ़े। एबीसी वायर लगे, अंडर ग्राउंड केबिल भी हुई। लेकिन सिटी में एक लाख से ज्यादा कन्ज्यूमर्स भी बढ़ गए। लोड भी बढ़ गया। जिसके लिए अभी तक की तैयारियां अधूरी हैं।

सिटी में बिजली सप्लाई का हाल-

अमीनाबाद

क्म्भ्00 कन्ज्यूमर

क् उपकेन्द्र

क्0 फीडर

ख्0 एमवीए क्षमता

9 मिलियन यूनिट की डिमांड गर्मी में

पिछले वर्ष काम हुए--

शंकर जी फीडर को दो हिस्सों में बांटकर लोड कम किया, म् किमी। एबीसी लाइन डाली गई, 8 नए उपकेन्द्र बनाए गए, सभी जगह पर ट्रांसफार्मर पेटियां बदली गई।

कमियां जो करेंगी परेशान

- हाथीखाना फीडर का लोड कम नहीं किया जा सका। दो भागों में बांटना जरूरी

- फ्0 किमी। से ज्यादा की दूरी में एबीसी लाइन नहीं

- लोड को देखते हुए नया उपकेन्द्र बनाने की जरूर

- क्ख् नए ट्रांसफार्मर और फीडर को छोटा करना भी जरूरी

यहां होगी सबसे ज्यादा समस्या

हाथी खाना, चिकमंडी, फतेहगंज, नजीराबाद, कैसरबाग, अमीनाबाद बाजार

हुसैनगंज

फ्ख्000 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

ख्9 फीडर

70 एमवीए क्षमता

फ्म्.भ् मिलियन यूनिट डिमांड गर्मी में

पिछले वर्ष काम हुआ--

एबीसी वायर लगे, दारूलसफा में नया उपकेंद्र, सदर लालकुआं में ट्रांसफार्मर लगे।

कमियां--

- छितवापुर और सदर सहित कई इलाकों में अभी भी पुराने ढर्रे पर आम तारों से सप्लाई

- हजरतगंज में लोड नहीं बढ़ाया गया

---------------

राजभवन

क्7000 कन्ज्यूमर

8 उपकेन्द्र

म्म् फीडर

क्फ्फ् एमवीए क्षमता

फ्म्.भ् मिलियन यूनिट डिमांड गर्मी में

पिछले वर्ष हुए काम

इंदिरा भवन में पांच एमवीए, डालीबाग में दस एमवीए और कैंट उपकेन्द्र में दस एमवीए क्षमता बढ़ाई गई

कमियां-भ्

बटलर पैलेस के नाम से नया उपकेन्द्र का काम शुरू नहीं हुआ

-- जियामऊ, बालू अड्डा और कैंट के इलाकों में अभी तार खुले

-- जियामऊ, बालू अड्डा, कैंट, तेलीबाग, अर्जुजगंज में ज्यादा समस्या

------------------

राजाजीपुरम

फ्म्000 कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

फ्भ् एमवीए की क्षमता

ख्क् फीडर

गर्मी में सप्लाई क्9 मिलियन यूनिट

काम हुए--

ओल्ड उपकेन्द्र पर भ् एमवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगा, कैम्पल रोड फीडर को दो हिस्से में बांटा गया, आवस विकास और टूल नगर फीडर में काम कराया, क्0 नए ट्रांसफार्मर लगे।

कमी-- राजाजीपुरम के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

- ओवरहेड तारों को बदलकर एबीसी लाइन का काम नहीं हुआ। बिजली चोरी जारी

-- गर्मी में डिमांड बढ़ने की वजह से चार से पांच घंटे की रोस्टरिंग की मजबूरी

--------

अपट्रॉन

फ्0000 कन्ज्यूमर

क् उपकेन्द्र

फ्0 एमवीए क्षमता

क्0 फीडर

क्ख् मिलियन यूनिट बिजली सप्लाई

काम हुए--

8 एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता क्0 हुई, क्0 नए ट्रांसफार्मर लगे, भ् किमी। तक भूमिगत केबिल डाला गया, ओवरहेड तार को हटाया गया, सभी फीडरों को दुरूस्त किया गया।

कमियां---

शहादतगंज, बांसमंडी सहित कई इलाकों में बिजली चोरी

--म्0 परसेंट से ज्यादा ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

-- कई इलाकों में एबीसी वायर नहीं, होगी लाइन लॉस की प्रॉब्लम

-- फीडरों की दूरी ज्यादा

---------

ऐशबाग

ख्म्000 कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

ब्8 एमवीए क्षमता

क्ब् मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

काम हुए--

ब्0 से ज्यादा पोल बदले, कंडक्टर लगाए गए, पांच पांच एमवीए के दो बड़े और छोटे ट्रांसफार्मर लगे

कमी--

-- एबीसी वायर लगाने के काम अधूरे

-- ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

-- कटियाबाजों और लाइन लॉस कम नहीं हुआ

----------------------

यूनिवर्सिटी-

ख्क्ख्09 कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

ब्भ् एमवीए क्षमता

क्ख् मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

काम हुए--

उपकेन्द्रों को दो केन्द्रों से बिजली दी गई। क्भ् ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई, जर्जर तारों को बदला गया, कई जगह एबीसी वायर लगे।

कमी--

- निशातगंज और न्यू हैदराबाद मे लाइन लॉस कम नहीं हुआ।

- बाबूगंज और हसनगंज के तार जर्जर हैं,

-- कई जगह पावरकट की समस्या

--------------------

महानगर डिवीजन--

ख्भ्99फ् कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

भ्0 एमवीए क्षमता

क्9 मिलियन यूनिट बिजली की डिमांड गर्मी में

काम हुए--

कपूरथला उपकेन्द्र को दो ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा गया

--ओवरलोड कम करने के लिए क्0 से ज्यादा नए ट्रांसफार्मर लगाए गए

-- जर्जर तारों की मरम्मत का काम किया गया

कमी--

उपकेन्द्र में क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर कम

--महानगर उपकेन्द्र पर ओवरलोड से निपटने के इंतजाम नहीं

-- कटियाबाजों को रोकने के लिए एबीसी वायर नहीं लगे

------------------------भ्भ्भ्

सीतापुर रोड

ख्फ्भ्00 कन्ज्यूमर

ख् उपकेन्द्र

ख्म् एमवीए क्षमता

फ्म् मिलियन यूनिट गर्मी में डिमांड

पिछले वर्ष हुए काम

फैजुल्लागंज उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ाई गई, क्0 नए ट्रांसफार्मर लगाकर ओवरलोड कम किया गया

-- बिजली चोरी रोकने के लिए कई इलाकों में एबीसी वायर लगे

कमी--

बांस बल्ली के सहारे बिजली सप्लाई जारी

--गर्मी में उपकेन्द्र ओवरलोड की समस्या

-- अभी भी बहुत से घरों में मीटर तक नहीं

-- बिजली चोरी की भी समस्या

----------------------

कानपुर रोड डिवीजन-

ब्0000 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

80 एमवीए क्षमता

ख्7 मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

पिछले वर्ष हुए काम

-कानपुर रोड एलडीए कालोनी में ब्00 केवी के पांच नए ट्रांसफार्मर लगे, न्यू आलमबाग उपकेन्द्र को दो ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ा गया, आशियाना और रजनीखंड में जर्जर तार बले गए

कमी--

कई ओवर लोडेड उपकेन्द्रों की क्षमता नहीं बढ़ी

- अब भी कई जगहों पर पेड़ों के बीच से तार गुजर रहे, आंधी में होगी दिक्कत

-एबीसी वायर नहीं लगे

-----------------

आलमबाग डिवीजन-

फ्फ्000 कन्ज्यूमर

ख् उपकेन्द्र

ब्0 एमवीए क्षमता

क्7 मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

काम हुए-

फाल्ट से राहत के लिए अंडरग्राउंड तार लगे

- क्0 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बदले गए

- कई जगह जर्जर तारों को बदला गया

--नए पोल लगे

कमी

पिछले दो साल में सप्लाई घटाई गई

- गर्मी आते ही रेलवे पावर हाउस ओवरलोड हो जाता है

--उपभोक्ताओं की संख्या के अनुसार फीडर काफी कम

------------

वृंदावन डिवीजन

ख्फ्000 कन्ज्यूमर

म्उपकेन्द्र

7भ् एमवीए क्षमता

क्भ् मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

काम हुए--

रतनखंड में क्0 एमवीए का नया उपकेन्द्र बना

मानसरोवर उपकेन्द्र में पांच एमवीए के दो उपकेन्द्र शुरू

- रजनीखंड को रतनखंड से जोड़ा गया

कमी--

कई इलाकों में एबीसी वायर नहीं लगे

बांस बल्लियों के सहारे बिजली कनेक्शन के चलते लो वोल्टेज की समस्या

-फीडर दूर होने से कई मोहल्लो में एक साथ कटौती की समस्या

------------

रेजीडेंसी डिवीजन

ख्8000 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

7म् एमवीए क्षमता

काम हुए-

गोलागंज उपकेन्द्र से अमीनाबाद और रेजीडेंसी को बिजली दी जा रही थी उसे हटाया गया, क्भ् ट्रांसफार्मर नए लगे, जीटीआई उपकेन्द्र की क्षमता बढ़ी

कमी--

दो फीडरों के बीच काफी दूरी होने से फॉल्ट आने पर कई इलाकों में अंधेरे का खतरा

- बांसमंडी व गोलागंज में लाइन लॉस और बिजली चोरी पर रोक नहीं

कई जगहों पर ट्रांसफार्मर ओवरलोड की समस्या

-------------

चौक डिवीजन--

फ्0भ्00 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

7भ् एमवीए क्षमता

काम हुए--बड़े इलको में बिजली लाइन अंडरग्राउंड हुई, क्0 नए ट्रांसफार्मर लगे, टेक्नीकल लॉस कम होने से लाइन लॉस में कमी

कमिया--

नींबू पार्क उपकेन्द्र में गर्मी में ओवरलोउ की समस्या , चौक की संकरी गलियों में एबीसी वायर नहीं लगे, बिजली चोरी जारी,

- फाल्ट होने के बाद ट्रांसफार्मर हटाने और निकालने में काफी समय लगता है

- कई इलाकों में अभी भी जर्जर तार पड़े हुए हैं, लाइन लॉस जारी

--------भ्

ठाकुरगंज डिवीजन

फ्म्भ्00 कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

भ्0 एमवीए क्षमता

काम हुए--

बालाघाट और बालागंज के फीडरों पर लोड कम किया गया

- क्भ् ट्रांसफार्मर लगाए गए

- एबीसी वायर लगाए गए

कमी-- कई जगह एबीसी वायर न लगने की वजह से बिजली चोरी जारी

-- कई इलाकों में भी भी जर्जर तार

--कई ट्रांसफार्मर अभी भी ओवरलोडेड

--------------------------

सेस एक--

ब्ब्000 कन्ज्यूमर

फ् उपकेन्द्र

भ्0 एमवीए क्षमता

फ्म् मिलियन यूनिट की डिमांड गर्मी में

पिछले वर्ष काम हुए--

लोड कम करने को आवास विकास फीडर दो हिस्सों में बंटा, साउथ सिटी सहित कई जगह नए ट्रांसफार्मर लगे, म् किमी। से ज्यादा के तार बदले

कमी--

-- उतरेटिया में क्0 एमवीए के उपकेन्द्र का काम अधूरा

-- फीडर को कम दूरी में नहीं बांटा गया होगी फालट,

--तेज हवा में पोल गिरने की समस्या

--------------

सेस दो--

ख्भ्000 कन्ज्यूमर

7 उपकेन्द्र

7म् एमवीए क्षमता

ख्9 मिलियन यूनिट गर्मी में सप्लाई

काम हुए--

अमेठी फीडर को दो भागों में बांटा गया, माल और रहीमाबाद में उपकेन्द्र बने, मलिहाबाद का लोड कम हुआ, फ्भ् किमी। तक जर्जर तार ठीक हुए

कमियां--

दुबग्गा फीडर में लोड अधिक

तेज आंधी और बारिश में सीमेंट के पोल टूटने की आशंका

शकुंतला मिश्रा उपकेन्द्र पारा से नहीं जुड़ पाया

अभी भी कई गांवों के ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

----------------------

सेस तीन

7000 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

भ्भ् एमवीए क्षमता

क्फ् मिलियन यूनिट बिजली सप्लाई गर्मी में

पिछले साल हुए काम

पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ी, जर्जर पोल बदले गए, लाइन लॉस को रोकने के किलए अभियान चलाकर घरों में मीटर बदले गए,

कमियां

-जर्जर तारों को बदलकर एबीसी वायर नहींलगे

- अभी भी दर्जनों ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

सीमेंट के पोल लगाते समय मानकों को ध्यान नहीं रखा

----------------

सेस चार

ख्ब्000 कन्ज्यूमर

ब् उपकेन्द्र

7फ् क्षमता

काम हुआ--

उपकेन्द्रों की मरम्मत कराई, कई जगह जर्जर तार को बदला गया, कंडक्टर भी बदले

कमी

कई जगह जर्जर तार नहीं बदले

फीडरों की दूरी को कम नहीं किया गया

कई ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड

ट्रांसफार्मर खराब होने के कई दिनों तक नया ट्रांसफार्मर न आने की समस्या

शहर भर में रनिंग इक्यूपमेंट को सही कर दिया गया है। फ्0 ट्रांसफार्मर ट्राली लगाई जा रही हैं और पिछले एक साल में ब्भ्0 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अभी इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है। ब्रेक डाउन में शेड्यूल मेंटीनेंस पर हमारा जोर होगा।

-एसके वर्मा

चीफ इंजीनियर, लेसा।