- 15 व 22 मार्च को होनी है परीक्षा

आयोग के सचिव की ओर से जारी की गई सूचना

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने दो महत्वपूर्ण एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इनमें लेक्चरर डायट स्क्रीनिंग एग्जाम 2014 एवं फूड एंड सैनेटरी इंस्पेक्टर स्क्रीनिंग एग्जाम 2013 की परीक्षाएं शामिल हैं। दोनों ही परीक्षाओं की डेट पहले ही घोषित कर दी गई है।

24 विषयों की परीक्षा

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चौबीस विषयों की प्रवक्ता भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा 15 मार्च को करवाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा आगरा, लखनऊ एवं इलाहाबाद के परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा का समय दिन में 9:30 से 11:30 बजे के बीच होगा।

इन विषयों का होना है एग्जाम

डायट में प्रवक्ता भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में आगरा में हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जीव विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इलाहाबाद में विज्ञान, उर्दू, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, कला, सांख्यिकीय, गृह विज्ञान, भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। जबकि लखनऊ में शारीरिक शिक्षा, शिक्षाशास्त्र, सामाजिक विज्ञान वन एंड टू, इतिहास, समाजकार्य एवं संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।

पाठ्यक्रम भी देख सकते हैं

उधर, फूड एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर स्क्रीनिंग एग्जाम 2013 का आयोजन 22 मार्च को होना है। इंटरव्यू से पहले यह परीक्षा इलाहाबाद तथा लखनऊ में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों पर होनी है। परीक्षा का नाम मुख्य विषय एवं सामान्य अध्ययन रखा गया है। जिसमें 150 सवाल 150 अंक के पूछे जाएंगे। इनमें 100 प्रश्न मुख्य विषय एवं 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। इस परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

एडमिट कार्ड के लिए ये इन्फार्मेशन जरूरी

आयोग के सचिव की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि डायट प्रवक्ता और फूड एंड सैनिटरी इंस्पेक्टर एग्जाम के एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों को कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और वेरीफिकेशन कोड भी टाइप करना होगा। जिन अभ्यर्थियों के पास रजिस्ट्रेशन नम्बर न हो। वे अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ एवं वेरीफिकेशन कोड इंटर कर इसे सर्च कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो अपना एप्लीकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।