नए वर्ष 2019 के लिए छमाही कैलेंडर में शामिल हैं पुरानी भर्तियां

पीसीएस जे और आरओ-एआरओ पर है लगाया है पूरा जोर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) प्रयागराज ने नए वर्ष 2019 का विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने इसमें जनवरी से जून तक सम्पन्न होने वाली प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट घोषित की है। नए वर्ष में आयोग ने दो भर्तियों को तेजी से कंपलीट किए जाने का संकेत दिया है। इसमें पीसीएस जे और समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की डेट घोषित की गई है। इसके अलावा अपर निजी सचिव, सहायक अभियोजन अधिकारी और पीसीएस मेंस परीक्षा को भी शामिल किया गया है। हालांकि, आयोग ने नए कैलेंडर में लगभग सभी पुरानी भर्तियों को पूरा किए जाने पर ही जोर लगाया है।

आयोग का नया परीक्षा कैलेंडर

--------------------

- उत्तर प्रदेश सिविल जज मुख्य परीक्षा 2018- 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी

- समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2017- 17, 18 एवं 20 फरवरी

- सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018- 05 एवं 06 मार्च

- डेंटल सर्जन स्क्रीनिंग परीक्षा 2018- 17 मार्च

- प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017- 19 मई

- अपर निजी सचिव, उत्तर प्रदेश सचिवालय तृतीय चरण कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा 2013- 26 मई

- सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2018- 09 जून

- पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018- 17 जून