कल से जारी है बबाल

कल 'महिषासुर और मां दुर्गा' की बाबत वाम संगठनों की भाषा को लेकर इतना बवाल उठा कि सुबह से बिना अवरोध चल रही सदन की कार्यवाही अचानक स्थगित हो गई। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जब जेएनयू में मां दुर्गा के बारे में कुप्रचार और महिषासुर के महिमामंडन का आइना दिखाया तो विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर सका। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा समेत पूरे विपक्ष ने स्मृति को जवाब नहीं पूरा करने दिया। इन हालात को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज भी इस मुद्दे पर हंगामा जारी रहेगा।

राज्यसभा में बदले हुए थे तेवर

लोकसभा की तरह ही राज्यसभा मे भी जेएनयू और हैदराबाद घटना पर हुई बहस का जवाब देने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ही आई थीं। हालांकि लोकसभा के मुकाबले यहां उनका तेवर और लहजा बदला हुआ था। तथ्य तो लगभग वही थे जो लोकसभा में रखे गए थे लेकिन भावना पर नियंत्रण के साथ। इसी क्रम में जब उन्होंने वाम संगठनों का जिक्र किया और एक पर्चे से पढ़कर बताया कि किस तरह जेएनयू में दुर्गा की बजाय महिषासुर का महिमामंडन किया जाता है और किस तरह दुर्गा को कलंकित किया जाता है, तो कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा उग्र हो गए। उन्होंने सवाल उठाया कि दुर्गा के बारे में इस तरह की बाते किस आधार पर पढ़ी जा रही है। किसी भी संगठन का पर्चा क्या इस तरह सदन के अंदर रखा जा सकता है। खुद उपसभापति पी जे कुरियन ने पूछा कि क्या वह इस पर्चे को प्रमाणित करेंगी। हंगामा इतना बढ़ा कि अगले तीन चार मिनट के अंदर ही कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

रोहित वेमुला पर बयान को डाक्टर ने बताया गलत

इस बीच हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के प्रकरण में ड्यूटी डॉक्टर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के दावों को झुठलाया है। ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि रोहित के पास किसी डॉक्टर को यह देखने देने के लिए नहीं जाने दिया गया कि वह जिंदा है या नहीं और न ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन आत्महत्या वाले दिन 17 जनवरी को यूनिवर्सिटी के रूप में तैनात ड्यूटी डॉक्टर एम. राजश्री ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने रोहित का परीक्षण किया था और उसे मृत घोषित किया था। डॉ. राजश्री ने बताया कि उन्हें शाम 7.20 बजे सूचना मिली थी और वह हॉस्टल पहुंचीं और उसके 15 मिनट बाद पुलिस पहुंची थी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk