-कॉलेज प्रबंधन पर परीक्षा की तैयारी के लिए समय नहीं देने को बताया सौम्या के सुसाइड का कारण

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ईसीसी में बीएससी फ‌र्स्ट ईयर की स्टूडेंट सौम्या के सुसाइड के बाद शुक्रवार को ईसीसी में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने सौम्या की सुसाइड के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए ईसीसी में चल रही परीक्षा के दौरान कापियां फाड़ दी और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार छात्रों को शांत कराया।

परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं मिला था समय

मूलरूप से जौनपुर के मछलीशहर के परिहाता गांव के संदीप कुमार की 17 वर्षीय बेटी सौम्या ईसीसी में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह बड़े भाई साहिल राज सौरभ के साथ मम्फोर्डगंज हलवाई चौराहे केपास किराये के कमरे में रहती थी। साहिल इविवि में एमए का छात्र है। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे जब साहिल परीक्षा देकर लौटा तो देखा सौम्या फंदे से झूल रही थी। सौम्या के निधन के बाद शुक्रवार को छात्रों ने प्रिंसिपल कक्ष के सामने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। ईसीसी में हंगामा कर रहे ने छात्रों ने बताया कि परीक्षा में अंतराल न होने से सौम्या को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका। जिसके कारण वह तनाव में चल रही थी। इसी कारण उसने सुसाइड जैसा भयंकर कदम उठाया।