प्रयागराज ब्यूरो । यूपीआरटीओयू के 19वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से अभी तक 1672 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. प्रयागराज से सर्वाधिक 424 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं. वाइस चांसलर प्रो. सत्यकाम ने मंगलवार को समन्वयकों से कहा कि वह रजिस्ट्रेशन पर फोकस करें और छात्रों को कन्वोकेशन में शामिल होने के लिए मोटीवेट करें.
बरेली क्षेत्र सबसे नीचे
रजिस्ट्रेशन एवं वेबसाइट समिति की कोआर्डिनेटर प्रो. श्रुति ने अभी बताया है कि कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश से 1672 छात्रोंं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रयागराज क्षेत्र से 424, वाराणसी क्षेत्र से 216, लखनऊ क्षेत्र से 189, झांसी क्षेत्र से 142, गोरखपुर क्षेत्र से 111, आजमगढ़ क्षेत्र से 106, अयोध्या क्षेत्र से 100, कानपुर क्षेत्र से 99, आगरा क्षेत्र से 94, मेरठ क्षेत्र से 77, गाजियाबाद क्षेत्र से 62 तथा बरेली क्षेत्र से 52 शिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है. बताया कि अभी तक पंजीकरण करने वाले छात्रों की संख्या 1120 तथा छात्राओं की संख्या 552 है. पंजीकरण प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है. उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2023 एवं जून 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण शिक्षार्थियों को दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि पंजीकरण की विंडो 9 सितंबर तक खुली रहेगी.