कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UPSC CSE Result 2023 Hindi: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी की यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल (मेन्स) परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को अनाउंस कर दिए गए हैं। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूपीएससी द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, 2023 की परीक्षा में 1016 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।

upsc civil service exam results 2023: 1016 कैंडीडेट्स ने पास की सिविल सेवा परीक्षा 2023,देखें टॉपर्स की लिस्‍ट

यहां देखें पूरी लिस्ट
परिणामों के अंतर्गत वर्ष 2023 की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं, दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान ने और तीसरा स्थान डोनुरू अनन्या रेड्डी ने प्राप्त किया है। इस रिजल्ट की पूरी लिस्ट, यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। आप इस लिंक पर क्लिक कर कर चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं। इस टॉपर्स लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और उनकी ऑल इंडिया रैंक को मेंशन किया गया है।

कब हुई थी परीक्षा?
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए 1 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। इसके बाद इस परीक्षा का प्री एग्जाम 28 मई को हुआ, जिसका रिजल्ट 12 जून को घोषित किया गया था। प्री में पास हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 से 24 सितंबर तक किया गया था और जिसका परिणाम 8 दिसंबर 2023 को घोषित हुआ था। जिसके बाद मुख्य परीक्षा के द्वितीय चरण यानी इंटरव्यू राउंड का आयोजन तीन चरणों में 2 जनवरी से 16 फरवरी, 19 फरवरी से 15 मार्च और फिर 18 मार्च से 9 अप्रैल तक किया गया था। जिसका रिजल्ट अब अनाउंस किया गया है।

National News inextlive from India News Desk