- डीआईजी बरेली जोन राजेश पाण्डेय की बेटी हैं कृति, अभी हैं आईआरएस अधिकारी

- पीलीभीत के बीसलपुर में तैनात इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव के पुत्र हैं कुलदीप

बरेली : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने फ्राइडे को सिविल सेवा का परिणाम घोषित कर दिया. इसमें बरेली के डीआईजी राजेश पांडेय की बेटी कृति पांडेय और बीसलपुर में तैनात इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव के बेटे कुलदीप कुमार ने सफलता हासिल की है.

मूलरूप से इलाहबाद के निवासी डीआईजी की बेटी कृति पांडेय की 389 रैंक आई है. इससे पहले कृति ने वर्ष 2017 में भी यूपीएससी परीक्षा पास की थी. अभी आईआरएस अधिकारी हैं. वहीं साहू सिटी कॉलोनी निवासी जय प्रकाश यादव पीलीभीत के बीसलपुर में इंस्पेक्टर हैं. उनके बेटे कुलदीप कुमार ने यूपीएससी में 548 रैंक प्राप्त की है. कुलदीप ने दूसरे प्रयास में यह सफलता पाई है. जवाहर नवोदय विद्यालय अलीगढ़ से हाईस्कूल इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद कुलदीप ने बीएचयू आइआइटी से बीटेक किया. वर्ष 2016 में इंजीनिय¨रग पास कर वह सिविल की तैयारी में जुट गए थे. कुलदीप बताते हैं कि उन्होंने घंटे तय करके तैयारी नहीं की बल्कि इसका ख्याल रखा कि रोजाना जो लक्ष्य बनाया है, वो पूरा होता रहा. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को वह लक्ष्य पर फोकस रखने का संदेश देते हैं। उनका कहना है कि हर दिन का लक्ष्य बनाकर पढ़ें. निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. बहरहाल परिणाम का जश्न दोनों परिवारों का छाया है. कुलदीप का परिवार मूल रूप से एटा के गांव नगला दुबे के रहने वाले हैं.