कानपुर। यूनियन लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब IFS परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।यूपीएससी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 के तहत कुल 90 भर्तियों के विरुद्ध कुल 88 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। बता दें कि चयन भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 के लिखित भाग के परिणाम पर आधारित है जो दिसंबर 2019 में आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फरवरी, 2020 में आयोजित पर्सनैलिटी टेस्ट में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

पंद्रह दिनों के भीतर मिल जाएगी मार्कशीट

उनके प्रदर्शन के आधार पर, यूपीएससी ने भारतीय वन सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता का परिणाम जारी किया है। परिणाम घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर उम्मीदवारों की मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट यानी https://www.upsc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।

होम पेज पर दिए गए लिंक भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के अंतिम परिणाम पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को नई विंडो पर परिणाम का पीडीएफ मिल जाएगा।

National News inextlive from India News Desk