नई दिल्ली (पीटीआई)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को खतरनाक कोविड-19 स्थिति को देखते हुए जून में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित करते हुए नई तरीख का ऐलान किया है। संघ लोक सेवा आयोग ने इस संबंध ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के ट्वीट के मुताबिक यूपीएसी ने कोरोना वायरस की वजह से बने हालातों को देखते हुए 27 जून 2021 को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा आगामी 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।


कोरोना की वजह से बीते साल भी स्थगित हुई थी परीक्षा
पिछले साल भी देश में कोरोना वायरस के कहर की वजह से संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को मई में स्थगित करते हुए 4 अक्टूबर को आयोजित किया था। बतादें कि संघ लोक सेवा आयोग भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है। इसके नेतृत्व में ही भारत सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती हैं। इसमें प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार के आधार पर ही चयन होता है। इनके जरिए ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का सेलेक्शन किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk