रांची: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की सिविल सेवा की पीटी में मैथ्स ने परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ा दिए. रविवार को रांची के 61 केंद्रों पर परीक्षा हुई. दो सिटिंग में हुई इस परीक्षा को स्टूडेंट्स ने पेपर को स्टैंडर्ड बताया. परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार करेंट अफेयर्स से पहले के मुकाबले कम ही सवाल पूछे गए थे. सेकेंड पेपर मैथ्स का था, जो काफी टफ रहा. मैथ्स में क्वालिफाइंग मा‌र्क्स लाना जरूरी है. फ‌र्स्ट सीटिंग में 200 अंकों के 100 सवाल पूछे गए थे. वहीं सेकेंड सीटिंग में 200 मा‌र्क्स के 80 सवाल पूछे गए थे. नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था. परीक्षार्थियों ने कहा इस बार सिविल सेवा में सबसे अधिक फोकस भूगोल व इन्वायरमेंटल साइंस पर रहा, क्योंकि सबसे ज्यादा सवाल इसी सेक्शन से पूछे गए थे. इसके बाद इतिहास व एग्रीकल्चर से, फिर साइंस व टेक्नोलॉजी को महत्व दिया गया था. इंडियन पॉलिटी और इकोनॉमिक्स से कम सवाल थे.

कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश

यूपीएससी पीटी और अभियंत्रण प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद सेंटर पर इंट्री मिली. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच हो रही थी. सभी केंद्र पर जैमर लगे हुए थे. केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पर्स भी ले जाने की मनाही थी. केवल पेन, आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड ले जाने की इजाजत थी. अभियंत्रण प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा भी रविवार को ही हुई. दोनों परीक्षाओं में लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षार्थियों ने बताया कि अभियंत्रण परीक्षा में मैथ्स के सवाल टफ थे.