नई दिल्ली (एएनआई) कोरोना वायरस लॉकडाउन प्रतिबंधों के मद्देनजर, यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने बुधवार को कहा कि शेष सिविल सर्विस -2019 पर्सनालिटी टेस्ट के लिए नए सिरे से निर्णय 3 मई के बाद लिया जाएगा। आयोग ने कहा कि सिविल सर्विस-2019 (प्रीलिम्स), इंजीनियरिंग सर्विस (मेन) और जोलॉजिस्ट्स सर्विस (मेन) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी गई है और इन परीक्षाओं में अगर कोई भी बदलाव किया जाता है, तो इसके बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के लिए पहले से ही स्थगित नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) परीक्षा 2020 के लिए डेट्स भी यूपीएससी की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी।

नेशनल डिफेंस एकेडमी ने पहले ही कर दिया है परीक्षा स्थगित

वहीं, नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए-I) की परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा एनडीए-II परीक्षा पर एक निर्णय 10 जून को पोस्ट किया जाएगा। चूंकि आयोग ने कोरोना वायरस महामारी से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान की भी समीक्षा की, इसलिए यूपीएससी के अध्यक्ष और सदस्यों ने एक वर्ष की अवधि के लिए आयोग से प्राप्त रिसीव वेतन का 30 प्रतिशत स्वैच्छिक रूप से देने का फैसला किया है, यह अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा। इसके अलावा, यूपीएससी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में राहत के लिए एक दिन का वेतन स्वेच्छा से दान दिया है।

National News inextlive from India News Desk