- यूपीटीयू की ओर से कराए गए यूपीएसईइ-2014 परीक्षा का मामला

- कैंडीडेट्स ने ओएमआर शीट पर नहीं लिखा प्रश्नपत्र का सही क्रम

- माह के आखिरी तक प्रवेश परीक्षा परिणाम निकलने की उम्मीद

LUCKNOW: यूपीटीयू की ओर से ऑर्गनाइज उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई-ख्0क्ब्) का परिणाम कैंडीडेट्स की गलती के कारण फंस गया है। तकरीबन क्भ् फीसदी ऐसे कैंडीडेंट्स हैं, जिन्होंने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र की गलत संख्या दर्ज कर दी है। यूपीटीयू प्रशासन अब इसे दुरुस्त करने में जूझ रहा है। ऐसे में ख्भ् मई तक परीक्षा परिणाम निकलने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। यूपीटीयू कुलपति प्रो। आरके खांडल ने बताया कि परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में जल्द ही घोषित होंगे। स्टूडेंट्स की कुछ त्रुटियां हैं, इन्हें लगभग दूर कर लिया गया है।

कोशिश थी कि रिजल्ट जल्दी निकले

प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए यूपीएसईई का आयोजन किया गया था। इस बार रिजल्ट जल्दी निकालने की कोशिश की जा रही थी। यूपीटीयू प्रशासन की इस उम्मीद पर कैंडीडेंट्स ने ही पानी फेर दिया है। तकरीबन क्भ् फीसदी कैंडीडेट्स ने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र का सही क्रमांक दर्ज नहीं किया है। इस कारण परीक्षा परिणाम निकालने में आंसरशीट और ओएमआर शीट के प्रश्न भिन्न हो जा रहे हैं। ऐसे में कैंडीडेट्स का परीक्षा परिणाम नहीं निकल पा रहा है। परिणाम के लिए कैंडीडेट्स की ओएमआर शीट को ठीक करने की मशक्कत की जा रही है। हालांकि यूपीटीयू प्रशासन का दावा है कि सभी त्रुटियों को लगभग दूर कर लिया गया है। स्क्रीनिंग का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। ऐसे में अब इस माह के आखिरी तक परीक्षा परिणाम निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।