- दो दिवसीय महोत्सव में कई कॉम्पिटीशंस होंगे आयोजित, पहले दिन 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने की शिरकत

DEHRADUN: यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) का वार्षिक महोत्सव 'ऊर्जा-2019' का शनिवार को आगाज हुआ। दो दिन तक चलने वाले महोत्सव में विवि के स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न कॉम्पिटीशंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपीईएस के साथ ही अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स भाग लेंगे।

स्टूडेंट्स ने दिखाया हुनर

शनिवार को विवि के बिधौली परिसर में महोत्सव का शुभारंभ स्टूडेंट कन्वेयर आतेंद्र सिंह, डिप्टी डायरेक्टर करण सिंह, मिस नॉर्थ इंडिया-2018 अमीषा वर्मा, मिसेज इंडिया व‌र्ल्ड वाइड-2018 अलीशा मदान ने संयुक्त रूप से किया। पहले दिन मिस्टर एंड मिस ऊर्जा के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। इसके बाद वॉर ऑफ बैंड्स में ग्राफिक एरा की बैंड टीम धड़क ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईपीएल बिडिंग में खिलाडि़यों की चयन प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। इंस्ट्रुब्लिट्ज के तहत वाद्य कॉम्पिटीशन में यूपीईएस के प्रियांश भार्गव ने प्रथम पुरस्कार जीता। नृत्य प्रतियोगिता फुटलूज में देशभर से आए 10 नृत्य समूहों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें यूपीईएस के पी। ऊर्जा ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा वभिन्न कॉम्पिटीशन भी आयोजित किए गए, जिनमें स्टूडेंट्स ने अपना हुनर दिखाया। अमीषा वर्मा, अलीशा मदान, आतिफ शेख, अभिनव भट्टाचार्य, संदीप नेगी, विशाल थापा, सृष्टि ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। वहीं, महोत्सव में कुल 39 कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन विवि के 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने शिरकत की। विवि के वरिष्ठ निदेशक पब्लिक अफेयर्स अरुण ढांड ने बताया कि महोत्सव में ड्रामा, कॉमेडी, टैलेंट शो, खेल, वाद्य कॉम्पिटीशन आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही परिसर में लगाए खाद्य पदार्थो के स्टॉल पर स्टूडेंट्स ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया।