मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार से अब एक नई पार्टी से अपने सियासी सफर की शुरुआत कर ली है। अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गईं। उर्मिला के शिवसेना ज्वाॅइन करते समय उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मौजूद थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है।


संजय ने उर्मिला मातोंडकर को बताया शिवसैनिक
शिवसेना नेता संजय राउत ने दो दिन पहले उर्मिला मातोंडकर के शिवसेना में शामिल होने की जानकादी दी थी। उन्होंने कहा था उर्मिला एक शिवसैनिक हैं। हमें खुशी है कि वह शिवसेना में शामिल हो रही हैं। इससे पार्टी की महिला अगड़ी मजबूत होगी। उर्मिला मातोंडकर ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इस वजह से उर्मिला ने कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
एक्ट्रेस ने मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें उन्हें असफलता हाथ लगी थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में मुंबई कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से निष्क्रियता का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

National News inextlive from India News Desk