मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला का कहना है कि, मौजूदा कोरोना संकट जब तक खत्म नहीं हो जाता वह काम पर नहीं लौटेंगी, क्योंकि सभी का स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है। उर्वशी ने कहा, 'यहां सिर्फ मेरी बात नहीं है। मैं अपनी टीम और अन्य साथियों के साथ मिलकर काम करती हूं। ऐसे में सभी की सेफ्टी मेरी जिम्मेदारी है। एक बार जब माहौल सभी के लिए स्वस्थ और ताजा हो जाता है, तो हम अपना काम फिर से शुरू करेंगे।'

स्वास्थ्य का ध्यान रखना है जरूरी

उर्वशी ने कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता स्वास्थ्य और सुरक्षा है। आदर्श रूप से एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद हम अपना रुका हुआ काम पूरा कर लेंगे।' वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी एक तमिल फिल्म की रिमेक में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहती हूं और मैं खुद को एक अभिनेता के रूप में विकसित करना चाहती हूं।" उर्वशी, जो हिंदी में अभिनय करती हैं अब हिट तमिल फिल्म "थिरुट्टू पायले 2" के रिमेक को लेकर उत्साहित हैं।

तमिल रिमेक को लेकर उत्साहित

उर्वशी का कहना है, यह फिल्म बॉलीवुड प्रशंसकों को भी खूब पसंद आएगी। "थिरुट्टू पायले 2" 2017 में आई थी जिसका निर्देशन सुशी गणेशन ने किया था। रिमेक में बॉबी सिम्हा, प्रसन्ना और अमला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हिंदी संस्करण, जिसका शीर्षक अभी तक है, को वाराणसी और लखनऊ में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। उर्वशी अभिनेता विनीत कुमार सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। वह कहती हैं, "मैं बहुत सकारात्मक हूं कि यह फिल्म बॉलीवुड में भी बहुत अच्छी तरह से प्राप्त होगी, क्योंकि हमारे पास ऐसे महान निर्देशक और अभिनेता हैं, हमारी फिल्म में दो अद्भुत और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं - विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk