कुर्दों ने कहा थैंक्यू अमेरिका

सीरिया के कोबाने शहर को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश में लगे कुर्द लड़ाकों ने नए हथियार देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है. दरअसल कुर्द लड़ाके कोबाने शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए खूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में अंकारा ने कुर्दों को सड़क मार्ग से हथियारों देने से मना कर दिया है. इसके बाद अमेरिकी सेनाओं ने हवाई रास्ते से कुर्द लड़ाकों को हथियारों की नई खेप सौंपी है. गौरतलब है कि इस खेप के मिलने से कुर्दों को आईएसआईएस से लोहा लेने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही खबरें आ रही हैं कि अमेरिकी फोर्सेस के लगातार हमलों के बावजूद आईएसआईएस को सफलता मिल रही हैं.

तुर्की ने किया विरोध

तुर्की ने अमेरिका के इस कदम का विरोध किया है. तुर्की ने कहा कि सीरियन कुर्दों को हथियारों का नया जखीरा देने से इराकी कुर्दों को लड़ाई में मदद मिलेगी. इसके साथ ही लंदन बेस्ड सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि आतंकियों ने कोबने शहर को तुर्की से काटने के लिए शहर की नॉर्दन बॉर्डर पर दो सुसाइड बम ब्लास्ट किए हैं. हालांकि इन विस्फोटों में मरने वालों की संख्या का पता नही चल पाया है.

इस्लामिक स्टेट के आंतकी मुस्तैद

इस्लामिक स्टेट के आंतकी भी अपने कब्जे वाले क्षेत्रों की मुस्तैदी से सुरक्षा कर रहे हैं. इसके चलते कोबाने में तैनात आईएस शहर के पश्चिमी इलाके में तुरंत सहायता भेजी है. हालांकि शहर में गोलीबारी की घटनाएं रह-रहकर होती रहती हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk