डीपीएस में यूएसए के कांसुलेट जनरल का इंटरेक्टिव सेशन

भारतीय छात्रों को अमेरिका में आने का निमंत्रण

यूएस-इंडो रिलेशनशिप आगे बढ़ाने पर जोर

RANCHI: यूएसए के कॉन्सुलेट जनरल केग एल हॉल ने कहा है कि आज के युवाओं में विश्व के निर्माण की असीम क्षमता है। जरूरत है कि एक देश के छात्र दूसरे देश के छात्रों के संपर्क में आएं। यूएसए के कॉन्सुलेट जनरल शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस)में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में बोल रहे थे। उन्होंने भारतीय छात्रों को अमेरिकी यूनिवर्सिटी में आकर पढ़ाई करने का न्योता भी दिया। कहा कि यूएस इंडो रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए छात्र अमेरिकन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डिफेंस, हेल्थ, बॉयोलॉजी, केमिस्ट रिसर्चर, स्पेश-टेक्नोलॉजी आदि विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। दोनों देशों(भारत और अमेरिका) की प्राथमिकताएं एक समान हैं। दोनों देश एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मुहिम चला सकते हैं, सैन्य प्रशिक्षण का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र अमेरिका आएं और अमेरिकी छात्र भारत के ज्ञान, दर्शन, परंपरा व सांस्कृतिक समझ का आदान-प्रदान कर सकते हैं। यूएसए यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों में चीन के बाद भारतीय सबसे ज्यादा हैं। इसलिए जरूरी है कि वैश्विक प्रतिस्पद्र्धा में दोनों देशों के छात्र खुद को साबित करें। कार्यक्रम के दौरान कॉन्सुलेट जनरल ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। हायर एजुकेशन में स्कॉलरशिप के अवसर, एप्लीकेशन प्रॉसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, यूएस करेंसी और यूनिवर्सिटीज में फीस के बारे में छात्रों ने जानकारी ली। प्रोग्राम में रांची जिला स्कूल से ब्0 स्टूडेंट डीपीएस में पहुंचे थे।

एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम चलाना लक्ष्य

यूएसए के कॉन्सुलेट जनरल केग एल हॉल पांच सदस्यीय टीम के साथ डीपीएस पहुंचे थे। प्रोग्राम में अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। डीपीएस के प्रिंसिपल डॉ राम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और यूएसए के छात्रों के बीच एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम चलाना है। केग के साथ ग्रेग पड्रो, शिवांती, सोनम लथ्रा और निखिल भटनागर भी टीम में शामिल थे। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट एडीजीपी अनुराग गुप्ता थे। इस मौके पर डीपीएस के प्रो-वाइस चेयरमैन डॉ बीबी अग्रवाल, डीपीएस धनबाद के प्रिंसिपल केबी भार्गव प डीपीएस गया के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार के अलावा वीवीपीएस के प्रिंसिपल राजन वर्गिश, गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल के मनोहर लाल, एसडी सिंह, पीके ठाकुर, एसके मिश्रा सहित तमाम स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद थे। कार्यक्रम में दर्जन भर से भी अधिक स्कूलों के स्टूेडंट्स मौजूद थे।