सिओल (एएनआई)। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि उनके देश पर अमेरिका द्वारा लगाए गए मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप केवल लोगों को भड़काने का काम करते हैं और इससे प्रायद्वीप में स्थिति खराब हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में स्वीकार किए गए उत्तर कोरिया के मानवाधिकार मसौदे& पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को अमेरिका के मानवाधिकार व श्रम मंत्री रॉबर्ट डेस्ट्रो ने वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वह उत्तर कोरिया में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश को मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

उत्तर कोरिया ने किया महत्वपूर्ण परीक्षण का दावा, जापान ने कहा हरकतों पर पैनी नजर

आंतरिक मामलों में दखलदांजी ना करे अमेरिका

इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'यह हमारे सिस्टम के प्रति गंभीर प्रतिशोध और हमारे राज्य के खिलाफ गंभीर राजनीतिक उकसावे का रहस्योद्घाटन है। ऐसे दुर्भावनापूर्ण शब्द उस समय आए हैं, जब उत्तर कोरिया और अमेरिका के संबंध अत्यधिक नाजुक बिंदु पर पहुंच रहे हैं, इस तरह के बयान केवल उत्तर कोरिया के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम करते हैं और इससे प्रायद्वीप में स्थिति खराब हो जाएगी।' प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका को देश के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए वरना इसके लिए उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुधवार को अमेरिका सहित दर्जनों देशों द्वारा प्रायोजित एक वार्षिक प्रस्ताव में उत्तर कोरिया द्वारा लंबे समय से किए जा रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा की, जिसे यूएन में प्योंगयांग के राजदूत ने खारिज कर दिया।

International News inextlive from World News Desk