न्यू हैंपशायर (एएनआई)। मंगलवार की आधी रात से वोटिंग शुरू हो गई। लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति और न्यू हैंपशायर के गवर्नर चुनने के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया। शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, संघ और राज्य लेजिसलेटिव सीटों के लिए मतदान किए गए। डिक्सविले नॉच के बालसैम्स रिजाॅर्ट में बनाए गए बैलेट रूम में लेस ओटन ने पहला वोट डाला। वे यहां से पंजीकृत पांच मतदाताओं में से एक थे।

ट्रंप और बिडेन के भाग्य के फैसले लिए मतदान शुरू

देश में कोविड-19 महामारी के खराब होते हालात के बीच यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2020 के लिए मतदान हो रहे हैं। अमेरिकी मतदाता निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के भाग्य का फैसला करने के लिए पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए ट्रंप या बिडेन दोनों में किसी एक को 50 प्रतिशत से ज्यादा इलेक्टोरल काॅलेज पर कब्जा जमाना होगा। अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल काॅलेज हैं।

चुने गए तो सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति होंगे जो बिडेन

जीत कर राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता होगी। नेशनल पोल में जो बिडेन वर्तमान में डोनाल्ड ट्रंप से लीड कर रहे हैं। यदि जो बिडेन जीतते हैं तो वे अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति होंगे। जो बिडेन की उम्र 78 वर्ष है। इस समय ट्रंप की उम्र 74 साल है। दूसरी बार जीतने के बाद ट्रंप भी अब तक के सबसे ज्यादा उम्र के राष्ट्रपति होंगे। लेकिन पोल में लीड करना जीतने की गारंटी नहीं है। 2016 में हिलेरी क्लिंटन पूरे समय ट्रंप से आगे रहीं लेकिन वे राष्ट्रपति का चुनाव नहीं जीत सकीं थीं।

International News inextlive from World News Desk