अमेरिका के मुकाबले 15 गुना कम सोना रिजर्व में है

वियव में भारत और चीन गोल्ड के सबसे बड़े कंज्यूमर है और ऐसा कहा जाता है कि दुनियाभर में सोने का सबसे ज्यादा रिजर्व उनके ही पास है, लेकिन जब गोल्ड के आधिकारिक रिजर्व की बात आती है तो दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति अमेरिका सबसे आगे है। अमेरिका के पास भारत के आधिकारिक सोने के रिजर्व के मुकाबले करीब 15 गुना ज्यादा सोने का आधिकारिक रिजर्व है। अमेरिका के पास 8,133.5 टन गोल्ड वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) के मुताबिक जुलाई की शुरुआत तक दुनियाभर में सोने का आधिकारिक रिजर्व 33,999.2 टन दर्ज किया गया है जिसमें से अकेले अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना पड़ा हुआ है। जबकि भारत के पास सिर्फ 557.8 टन सोने का भंडार है।

GST रेट फाइंडर ऐप हुई लॉन्च, करिए डाउनलोड और कहीं भी जानिए जीएसटी के सही रेट्स

टॉप टेन में भी नहीं भारत ये पांच टॉपर्स

सोने के आधिकारिक रिजर्व के मामले में भारत टॉप 10 में भी नहीं आता है, 557.2 टन सोने के साथ भारत का स्थान 11वां है। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर जर्मनी है जिसके पास 3,375.6 टन सोने का भंडार है, तीसरे नंबर पर 2,814 टन सोने के साथ इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड, चौथे नंबर पर 2,451.8 टन सोने के साथ इटली और पांचवें नंबर पर 2,435.9 टन सोने के साथ फ्रांस है।

जम के करें शॉपिंग दिन हो या रात, 24 घंटे खुलेंगी दुकानें और मॉल

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk