तिकरित, इराक (रॉयटर्स)। उत्तरी इराक में रविवार को बलद एयर बेस पर लगभग आठ रॉकेट दागे गए हैं, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। बता दें कि जिन जगहों पर रॉकेट दागे गए, वहां भारी संख्या में अमेरिकी और इराकी सैनिक तैनात थे। इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि राजधानी बगदाद से लगभग 80 किमी उत्तर में, बेस पर आठ कत्युश रॉकेट दागे गए हैं, घायल हुए लोगों सभी इराकी जवान हैं। उन्होंने कहा कि सात मोर्टार बम बेस के रनवे पर दागे गए हैं। बता दें कि अल बलद बेस अमेरिकी प्रशिक्षकों, सलाहकारों और एक कंपनी को होस्ट करता है जो एफ -16 विमान के लिए मैंटनेंस सर्विस प्रदान करता है।

Iran US Updates: ईरान ने इराक में एक बार फिर किया हमला, ग्रीन जोन में दागे दो रॉकेट

अमेरिका इस हमले से नाराज

इस हमले के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने रविवार को कहा कि बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर एक और रॉकेट हमले की हालिया रिपोर्टों से वह 'नाराज' हैं। पोंपियो ने ट्वीट किया, 'इराकी एयरबेस पर एक और रॉकेट हमले की रिपोर्ट से दुखी हूं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं और इराक की सरकार से यह कहना चाहता हूं कि वह इस हमले के लिए संबंधित लोगों को जिम्मेदार ठहराए क्योंकि इसमें इराक के लोगों को नुकसान पहुंचा है। इराक़ सरकार की वफादारी नहीं करने वाले समूहों ने एक बार फिर इराक की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत या नुकसान की सूचना नहीं मिली है। इराक में दो ठिकानों पर ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के कुछ ही दिनों बाद यह हमला हुआ, जिसमें अमेरिकी सैनिक रहते थे और कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

International News inextlive from World News Desk