कानपुर। यूएस ओपन 2019 में महिला कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस खिताबी मुकाबले में 19 साल की युवा खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू ने शानदार खेल दिखाते हुए दिग्गज टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को हरा दिया। बियांका ने फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में अमेरिकी स्टार को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता। बियांका यह खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।

us open 2019 : मिलिए 19 साल की खूबसूरत खिलाड़ी बियांका से,जिसने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा दिया

बियांका ने रचा इतिहास

अपने 24वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में उतरी सेरेना पर बियांका पहले ही सेट से भारी नजर आई। बियांका ने सेरेना के खिलाफ पहला सेट बड़ी आसानी से 6-3 अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में सेरेना ने संघर्ष किया लेकिन मुकाबला बियांका ने 7-5 से अपने नाम इतिहास रच दिया। पहली बार मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बियांका 6-3, 7-5 से सेरेना के खिलाफ जीत हासिल कर इतिहास रचा।

us open 2019 : मिलिए 19 साल की खूबसूरत खिलाड़ी बियांका से,जिसने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा दिया

यूएस ओपन फाइनल में सेरेना की दूसरी हार

यह सेरेना की यूएस ओपन फाइनल में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले इसी कोर्ट में सेरेना को पिछली बार नाओमी ओसाका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही इस साल विंबलडन में भी फाइनल में हारकर उनके खिताब जीतने का सपना टूटा था।

us open 2019 : मिलिए 19 साल की खूबसूरत खिलाड़ी बियांका से,जिसने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा दिया

बियांका बनीं युवा चैंपियन

कनाडा की इस टेनिस स्टार ने महज 19 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बियांका अब रूस की मारिया शारापोवा के बाद यह खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2006 में शारापोवा ने यूएस ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया था।

us open 2019 : मिलिए 19 साल की खूबसूरत खिलाड़ी बियांका से,जिसने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा दिया

बियांका का टूर्नामेंट में विजयी सफर

बियांका ने यूएस ओपन 2019 में अपने विजयी सफर की शुरुआत केटी वोलिनेट के खिलाफ की जिन्हें पहले दौर में 6-2, 6-4 के अंतर से हराया। वहीं दूसरे दौर पर कर्स्टन फिलपकेंस को 6-3, 7-5 के अंतर से मात दी। इसके बाद तीसरे दौर में वोज्नियाकी को 6-4, 6-4 के अंतर से हराया। इसके बाद चौथे दौर में टेलर टाउनसेंड को मात दी। इसी के साथ बियांका क्वार्टर फाइनल में पहुंची जहां उन्होंने इलिस मटेंस को 3-6, 6-2, 6-3 के सेट से हराया। वहीं सेमीफाइनल में बेलिंगा बेनसिक को 7-6, 7-5 से मात दी। इसके बाद आखिर में खिताबी मुकाबले में सेरेना विलियम्स को हराकर पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।

us open 2019 : मिलिए 19 साल की खूबसूरत खिलाड़ी बियांका से,जिसने फाइनल में सेरेना विलियम्स को हरा दिया

27 करोड़ रुपये मिले ईनाम में

बियांका एंड्रीस्कू को यूएस ओपन 2019 खिताब जीतने के बाद ईनाम के रूप में 38 लाख डाॅलर यानी 27 करोड़ रुपये मिले हैं।

US Open 2019 : राफेल नडाल ने जीता चौथा यूएस ओपन खिताब, ईनाम में मिले 27 करोड़ रुपये

inextlive from News Desk