बायरिट्ज, फ्रांस (रॉयटर्स)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों जी 7 समिट में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं। इसी बीच सोमवार को उन्होंने कहा है कि ट्रेड वॉर को लेकर चीन उनसे बातचीत करना चाहता है, इसके लिए उसने रविवार रात अमेरिका अधिकारियों से भी संपर्क किया है। हालांकि, ट्रंप ने अमेरिका के प्रति चीन के बदले रुख का स्वागत भी किया है। जी 7 समिट से अलग हटकर मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को एक महान बताया और उनकी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि चिनफिंग शांति चाहते हैं, जो बहुत अच्छी बात है। ट्रेड वॉर को लेकर चीन हमसे बातचीत भी करना चाहता है और इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं।

मंदी के कगार पर पहुंच सकती है विश्व की अर्थव्यवस्था

वहीं, अमेरिका के साथ वार्ता का नेतृत्व कर रहे चीन के वाइस प्रीमियर लियू हे ने सोमवार को कहा कि चीन बातचीत के माध्यम से व्यापार विवाद को हल करने के लिए तैयार है और अब चीन ट्रेड वॉर को बढ़ाना नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, 'इस ट्रेड वॉर से किसी को भी फायदा नहीं हैं। हम शांति से बातचीत करके इस विवाद को सुलझाएंगे।' हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच फोन पर कोई भी बातचीत नहीं हुई है। बता दें कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर ने वैश्विक विकास को काफी नुकसान पहुंचाया है। अगर देशों के हालात आगे भी ऐसे रहे तो विश्व की अर्थव्यवस्था मंदी की कगार पर पहुंच जाएगी।

दोनों देशों ने बढ़ा दी है टैरिफ

गौरतलब है कि शुक्रवार से चीन और अमेरिका के बीच एक बार फिर ट्रेड वॉर तेज हो गया है। दोनों देशों ने एक दूसरे के सामानों पर अपने यहां टैरिफ बढ़ा दी है। एक दिन पहले यानी कि रविवार को डोनाल्ड ट्रंप के सचिव ने कहा था कि राष्ट्रपति को चीन पर और टैरिफ नहीं बढ़ा पाने का अफसोस है। इससे पहले ट्रंप चीन के साथ चल रहे ट्रेड वार को और आगे ले जाने का संकेत दे चुके हैं। ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती के संकेतों के बीच ट्रंप को जी-7 देशों की बैठक में दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ तनाव का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ लंच के दौरान ट्रंप ने टकराव को लेकर चिंता जताई।

 

जी 7 समिट : पीएम मोदी ने यूएन महासचिव गुटेरस और ब्रिटिश पीएम जॉनसन से की मुलाकात, अब ट्रंप के साथ होगी बैठक

International News inextlive from World News Desk